Agriculture News: समस्तीपुर के किसान 10 रुपए के पौधा से कमा रहे लाखो, ऐसे करते हैं खेती

Agriculture News: समस्तीपुर के किसान किसान कम लागत में काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। 10 रुपये का यह पौधा समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड के मधुरापुर तारा गांव के एक किसान को प्रति माह 2 लाख रुपये का मुनाफा कमा के दे रहा है।

दरअसल, समस्तीपुर के किसान दीनदयाल राय ने करीब डेढ़ एकड़ में कद्दू की फसल लगाई है जो बेहतर उत्पादन के साथ-साथ दीनदयाल को बेहतर मुनाफा भी दे रही है।

कहा जा रहा है कि इन फसलों में किसान अन्य फसलों की तुलना में काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे है। सब्जियों की ताजगी के कारण दूर-दराज और दूसरे जिलों से व्यापारी किसानों के खेतों तक पहुंचते हैं और ताजी-ताज़ी सब्जियां ले जाते हैं।

जैविक खाद का करते हैं प्रयोग

किसान दीनदयाल राय अपने खेतों में लगी फसलों में रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद का इस्तेमाल करते हैं। जिसका नतीजा है कि बिहार के समस्तीपुर समेत अन्य जिलों और झारखंड, बंगाल के लोग यहां की ताज़ी सब्जियों के दीवाने हो गये हैं।

क्योंकि इस समय बाजार में रासायनिक खाद से पैदा होने वाली सब्जियां ज्यादा नज़र आ रही हैं। इसके चलते व्यापारी यहां से ताजी सब्जियां खरीदने के लिए दीनदयाल के खेत तक पहुंचते हैं और यहां से ताजी-ताज़ी सब्जियां ले जाते हैं।

इसे भी पढ़ें – Business Idea: खेती के साथ करें ये 3 बिजनेस, साल भर होगी मोती कमाई, सरकार भी करेगी मदद

हर हफ्ते 1500 से 1600 फीस का कद्दू निकलता है

किसान दीनदयाल राय ने बताया कि हमने अपने खेत में कद्दू की फसल लगाई है और इसमें किसी भी प्रकार के रासायनिक उर्वरक का प्रयोग नहीं किया है।

हम गाय पालते हैं। जिनके गोबर का उपयोग उनके खेतों में खाद के तौर पर किया जाता है और उनमें फसलें लगाई जाती हैं। इससे अच्छी पैदावार के साथ-साथ काफी अच्छा मुनाफा भी होता है और यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है।

वहीं किसान ने बताया कि हम लोग करीब डेढ़ एकड़ में कद्दू की फसल कर रहे हैं। जिससे हर हफ्ते 1500 से 1600 फीस कद्दू निकलता है और यह 30-40 रुपये प्रति पीस बिकता है। इस हिसाब से अगर महीने की बात करें तो यह करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का होता है।

इसे भी पढ़ें – आम-अमरूद के बगीचे में करें हल्दी की खेती, किसानों की होगी मोती कमाई

Leave a Comment