PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए 23 जून तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक तहसीलों में शिविर लगाए जा रहे हैं।
जिला कृषि पदाधिकारी सुमित कुमार चौहान ने बताया कि किसानों भाइयों को ई-केवाईसी कराने का आखिरी मौका दिया जा रहा है। ई-केवाईसी के अभाव में पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कृषि समस्याओं के समाधान के लिए तहसील मुख्यालय पर प्रत्येक कार्यालय दिवस पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
समस्याओं के समाधान के लिए राजस्व कर्मी लोक सेवा केन्द्रों के प्रतिनिधि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रतिनिधि, तकनीकी सहायक सी एवं सहायक विकास अधिकारी मौजूद रहेंगे।
जिसमें समस्याओं के समाधान के लिए राजस्व कर्मी, लोक सेवा केन्द्रों के प्रतिनिधि, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रतिनिधि, तकनीकी सहायक सी व सहायक विकास अधिकारी मौजूद रहेंगे।
14वीं किस्त हेतु अनिवार्यता
पीएम किसान पोर्टल पर भूमि विवरण का पंजीकरण, पीएम किसान पोर्टल पर किसानों का ई-केवाईसी, बैंक खाते की आधार सीडिंग और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के साथ लिंकिंग, भूलेख अंकन, बैंक खाता खोलने के लिए बैंक खाते की ई-केवाईसी या आधार सीडिंग का समाधान अपने तहसील मुख्यालय पर आयोजित शिविर में डाकघर के माध्यम से अपने आधार व खतौनी की प्रति लेकर समस्या का समाधान करें।
इसे भी पढ़ें – भोपाल अग्नि कांड: भावान्तर योजना से होगी मूंग और उड़द की खरीदी
इस तरह भी कर सकते हैं ई-केवाईसी
किसान भारत सरकार के पीएम किसान मोबाइल एप को डाउनलोड कर खुद भी ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके अलावा उप निदेशक कृषि कार्यालय में जाकर भी ई-केवाईसी कराया जा सकता है।